मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी दो लोगों की मौत 18 गंभीर घायल अरनोद

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी दो लोगों की मौत 18 गंभीर घायल अरनोद
अरनोद के फरेड़ी गांव में सड़क दुर्घटना में सभी लोग काम के लिए डोराना गांव से नौगांवा आरहे थे जिले के अरनोद उपखंड मुख्यालय के फरेड़ी गांव में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई ट्रैक्टर ट्राली में सवार 20 लोगों में से 18 घायल हो गए हादसे के बाद घायलों को अरनोद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेजाया गया जहां उनका उपचार जारी है। सड़क दुर्घटना की सूचना पर अरनोद थाना पुलिस और प्रतापगढ़ जिले के डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और
मजदूर घायलों को एंबुलेंस एवं अन्य साधनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया । घायलों में से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया निकटवर्ती डोराना गांव से मजदूरों को खेत पर कार्य करने के लिए नौगांवा लाया जा रहा था इस दौरान ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन कलेक्टर एवं एसपी अमृता दुहान व जिला प्रमुख भी मोके पर जिला चिकित्सालय पहुंचे । जिला चिकित्सालय में मरीजों के हालात की खबर लेने के लिए स्वयं जिला कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय निर्देशित किया गया घायलों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी ना हो ।