
जयपुर। राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चौपदार 6 से 8 फरवरी तक राजकीय दौरे पर रहेंगे। चौपदार जयपुर से अपने विधानसभा क्षेत्र झुंझुनू का दौरा करेंगे व 9 फरवरी को पुनः जयपुर के लिए रवाना होंगे।
चौपदार का राजकीय दौरा का प्रस्तावित कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा: प्रातः 8:30 बजे जयपुर सर्किट हाउस से वाया चोमू, रींगस, सीकर, नवलगढ़ होते हुए झुंझुनू रवानगी। दोपहर 1:00 झुंझुनू टोल नाका पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत – अभिनंदन। दोपहर 1:15 झुंझुनू शहर के लिए प्रस्थान करेंगे जिसमें रोड शो नगर के मुख्य मार्ग पूरा की ढाणी, हवाई पट्टी, पीरू सिंह सर्किल, रोड नंबर 3, गुढा मोड होते हुए रोड नंबर 2, कलेक्ट्रेट सर्किल, नगर परिषद, रोडवेज बस डिपो, शहीद जे.पी. जानू स्कूल, गांधी चौक, राणीसती रोड, पिपली चौक, सगीरा सर्किल, मण्डावा मोड़, पारिजात पार्क होते हुए निज निवास इंदिरा नगर प्रस्थान करेंगे। 4:30 स्वागत कार्यक्रम व सभा पारिजात पार्क झुंझुनू में आयोजित की जाकर रात्रि विश्राम निज निवास पर करेंगे।
7 फरवरी प्रातः 11:00 सर्किट हाउस में जनसुनवाई व दोपहर 12:00 बजे मदरसों का निरीक्षण करेंगे। 4:30 नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे व रात्रि विश्राम निज निवास पर करेंगे। चौपदार 8 फरवरी को निजी कार्यक्रम में उपस्थित होकर 9 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।