नीमच

मध्यम वर्गीय बहनों के लिए ऐतिहासिक दिन, महीने के 1 हजार पाकर खुश है बहने ।

Chautha samay@singoli news
ग्राम पंचायत अथवा बुजर्ग में बहनों ने देखा मुख्यमंत्री लाइव प्रसारण।

सिंगोली । 10 जून का दिन मध्‍यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन रहा महिला सशक्तिकरण में अहम पड़ाव माना जा सकता है । क्योंकि आज मुख्‍यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख से अधिक पात्र बहनों के खाते में पहली बार 1-1 हजार रुपये डाले गए हैं। जो लगातार 12 महीने में 12000 व 5 साल तक 60 हजार रुपये प्रति बहन के खाते में आएंगे, इस प्रकार बहन को भाई शिवराज का लगभग 1 तोले सोने का मूल्य के बराबर दे रहे है जिसका अपने दैनिक जीवन के खर्च में बहने उपयोग कर पायेगी।
उक्त विचार सहकारी भारती जिला अध्यक्ष एवं भाजपा नेता दिनेश जोशी ने कही ।
वे जावद जनपद की ग्राम पँचायत अथवा बुजर्ग में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर नगर की लाडली बहनों को सम्बोधित कर रहे थे।
जोशी ने बताया कि,महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है । उनके द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे अनेक जन हितेषी विकास कार्यों को उपस्थित सभा जनों के बीच अपने उद्बोधन में बताते हुए लाड़ली बहनों के लिए सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव लाभ चन्द्र धाकड़ , अनुसूचित जाति मंडल महामंत्री भगवती लाल मेघवंशी , आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सबाना रंगरेज , रोजगार सहायक सचिव आजाद कुमार , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण रेगर , प्रेम बाई रेगर , गोविंद कुँवर सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button