होम
मध्य प्रदेश के स्कूलों में आज से फिर आनलाइन पढ़ाई हमारा घर-हमारा विद्यालय कार्यक्रम शुरू | The News Day


इंदौर, । कोरोना की तीसरी लहर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफे के चलते प्रदेश सरकार ने पहली से 12वीं तक की कक्षाओं के बंद रखने का फैसला लिया है। लेकिन आज सोमवार से सभी स्कूलों में आनलाइन क्लास शुरू हो जाएगी। बीते कुछ दिनों से 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल लग रहे थे। हालांकि स्कूलों में फिर भी बच्चों की उपस्थिति कम ही थी। स्कूल नहीं आने वाले छात्रों के लिए आनलाइन क्लास का विकल्प रखा गया था। इसी के चलते अधिकतर बच्चें आनलाइन माध्यम से ही स्कूलों की कक्षाओं में शामिल हो रहे थे। लेकिन सरकार के नए फैसले के बाद अब आज से सभी छात्र आनलाइन हीं पढ़ेंगे।