मनरेगा मजदूरों एवं मेटो ने न्यूनतम मजदूरी की मांग के लिए विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

प्रतापगढ़। दलोट ब्लॉक के (दलोट पंचायत) मे मनरेगा मजदुरो को कम मजदूरी मिलने पर व लम्बे समय से (मेट) की मजदूरी नही मिलने पर दलोट पंचायत समिति कार्यालय के बाहर लगभग दो घण्टे तक स्थानीय मजदूरो ने मजदूरी की मांग करते हुए विकास अधिकारी को ज्ञापन देते हुए जताया अपना आक्रोश। मजदूरों ने बताया की विकास अधिकारी हमारे साथ सही तरीके से बात नहीं करता है वह मनमर्जी करता है। हमने प्रार्थना पत्र के मार्फत अपनी समस्या रखी तो आवेश में आकर मजदूरों को कार्यालय से बाहर करने की धमकी दी गई । सामाजिक कार्यकर्ता राजेश डिंडोर को कुछ मजदूरों ने अधिकारी द्वारा धमकाने पर फोन कर बुला लिया मदद करने के लिए। तब राजेश डिन्डोर ने विकास अधिकारी एवं मजदूरों के बीच में समन्वय स्थापित करने की कोशिश की राजेश डिंडोर के सामने भी विकास अधिकारी श्यामलाल धानका ने आवेश में आकर बात की एवं कहा कि मजदूरी तो ऐसे ही मिलेगी आपको जो करना है वह कर लो। विकास अधिकारी श्यामलाल धानका के ऐसे रवैए से मजदूर भड़क गए उन्होंने बताया कि विकास अधिकारी हमारी समस्याओ पर ध्यान नही दे रहे और हमें हमारी वास्तविक मजदूरी चाहिए हम मजदूरो का अधिकार हे। राजेश डिन्डोर ने विकास अधिकारी श्यामलाल धानका से बातचीत की ओर एक सप्ताह भर का अल्टीमेटम दिया गया और कहा कि अगर एक सप्ताह मे समस्याओ का समाधान नही हुआ तो विकास अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की रहेंगी।