होम
मनासा थाना पुलिस ने मनासा मंदसोर रोड पर रूपवास के यहां की चालानी कार्यवाही वसूला जुर्माना | The News Day

मनासा – मनासा यातायात के नियमों का पालन करवाने एवं लोगों को समझाइश देने हेतु मनासा थाना पुलिस टीम ने शनिवार चलानी कार्यवाही करते हुए मनासा मंदसोर रोड रूपवास के समीप वाहन चलानी कार्यवाही की जिसमे चार पहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट व दुपहिया वाहन बिना हेलमेट के वाहन चालकों के चालान काटे एव 50 चालान बनाकर 12 हजार 250 रुपये का जुर्माना वसूला साथ ही मनासा पुलिस ने लोगो को वाहन बीमा हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने हेतु समजाइश दी।। वाहन चेकिंग की गई जिसमे si आजाद मोहम्मद खान,hc राजकुमार,hc विनोद,c अनिल धनगर,saf मनीष पुरोहित मौजूद रहे