होम
मनासा: शादी समारोह से लाखों रुपये के जेवरात एवं केश चोरी, cctv फुटेज आया सामने | The News Day

मनासा। शादी समारोह से लाखों रुपये के जेवरात एवं केश चोरी, cctv फुटेज आया सामने।
बीती रात्रि में मनासा के भाटखेड़ी बायपास मार्ग पर स्थित, शगुन मैरिज गार्डन से वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान, भीलवाड़ा से आये मेहमान का ज्वेलरी एवं केश से भरा बेग चोरी हो गया।
बेग में करीब 20 लाख के कीमती ज्वेलरी,आई फोन, एवं लाखों रुपये केश थे, पुलिस टीम सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंच गयी थी एवं नाकाबंदी कर जाँच शुरू कर दी है।
वहीं घटनाक्रम के बाद का एक cctv फुटेज भी सामने आया है, जिसमे एक छोटा बच्चा जाते हुए दिखाई दे रहा है।
मनासा: शादी समारोह से लाखों रुपये के जेवरात एवं केश चोरी, cctv फुटेज आया सामने