मनीष शर्मा ने प्रतापगढ़ जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की ली बैठक

प्रतापगढ़ । राजस्थान सरकार के शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ निदेशालय के निदेशक शर्मा ने प्रतापगढ़ जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की बैठक ली । प्रतापगढ़ शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सरकार के शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा के मुख्य आतिथ्य ,प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सौरभ स्वामी की अध्यक्षता महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के पूर्व संयोजक अरविंद कुमार डया और जयपुर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक उपेंद्र कुमार के विशिष्ट अतिथि और प्रतापगढ़ जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रवीण कुमार जैन वह जिला सहसंयोजक मोहित भावसार के संयोजन में जयपुर में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर व उदयपुर में संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षणार्थियों की वह अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न ।
इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर वह भारत की आजादी के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर भगत सिंह जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बैठक की शुरुआत करी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक मनीष शर्मा विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार दया उपेंद्र कुमार व अध्यक्ष जिला कलेक्टर सौरभ कुमार स्वामी का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ निर्देशक मनीष शर्मा ने उपस्थित सदस्यों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें महात्मा गांधी के जीवन के आदर्शों को मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप हमारे देश के युवाओं में पहुंचाना है भारत देश ही नहीं पूरे संपूर्ण विश्व में महात्मा गांधी जी के आदर्शों को माना जाता है । इस अवसर पर उन्होंने बैठक में आगामी 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले गांधी जन्म जयंती सप्ताह के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर और जिला स्तरीय राज्य स्तरीय व उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करना है और हमारे देश के युवाओं राज्य के युवाओं जिले के युवाओं उपखंड के युवाओं को इस में अधिक से अधिक भाग लेने की बात कहनी है आज हमारे देश में जो माहौल है उसको देखते हुए महात्मा गांधी के जीवन के आदर्शों को अपनाने की महती की आवश्यकता है और महात्मा गांधी जी जीवन में उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी का एक अनपढ़ महिला होते हुए भी बहुत बड़ा योगदान था इसीलिए हमें महात्मा गांधी के जीवन के आदर्शों को अपनाने के लिए और महात्मा गांधी के जीवन दोनों को आगे बढ़ाने के लिए महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने का भी कार्य करना है क्योंकि हमारे देश की महिला ही है जो अपने बच्चों को इन आदर्शों से ओतप्रोत कर देश को आगे बढ़ने में सहायता प्रदान कर सकती है। इस अवसर पर निदेशक मनीष शर्मा ने कहा कि आगामी समय में प्रतापगढ़ जिले में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने वाला है जिसमें प्रतापगढ़ शहर से प्रत्येक वार्ड से 22 व्यक्ति व प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो दो व्यक्तियों का चयन कर राज्य स्तर तक पहुंचाना है और इस कार्यक्रम में और प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाना है।
प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर व शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सौरभ कुमार स्वामी ने अपने संबोधन में संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर उपखंड स्तर और जिला स्तर पर गांधी जयंती सप्ताह कार्यक्रम में हमें प्रत्येक ग्राम पंचायत और ग्राम सभाओं का आयोजन करना है जहां पर गांधी के आदर्शों के साथ-साथ राज्य सरकार की चलने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है जिससे कि हमारे राजस्थान में रहने वाले ग्रामीण जन किसान व प्रत्येक व्यक्ति को राजस्थान सरकार की जो चलने वाली योजनाएं हैं जिससे उन्हें लाभ पहुंच सकता है पहुंचाना है जिसे चिरंजीवी योजना किसानों के लिए खेती को लेकर विभिन्न प्रकार की योजना पशुओं के लिए योजना नरेगा में चलने वाली योजना बहुत सारी योजनाओं को हमें प्रत्येक जन जन तक पहुंचाना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मनसा अनुरूप हमें हमारे प्रत्येक जिले वासियों को इन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए । एवं महात्मा गांधी का भी उद्देश्य था कि हमारे देश के प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीने का अधिकार मिलना चाहिए और अपने जीने की लिए योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार दया ने इस अवसर पर कहा कि आज हमारे देश में जो माहौल बना हुआ है। उसको देखते हुए हमें अपने जीवन में महात्मा गांधी के जीवन दर्शनों को आवश्यक रूप से अपनाकर और अहिंसा के आदर्शों पर चलकर देश के युवाओं को ओतप्रोत करना है जिससे कि हमारा देश का माहौल बदल सके और हमारे देश में विकास की लहर आ सके। कार्यक्रम का संचालन और बैठक का संचालन जिला सहसंयोजक प्रवीण कुमार जैन ने करा । बैठक में आभार जिला सहसंयोजक सभी का मोहित भावसार ने व्यक्त किया । जयपुर संयोजक उपेंद्र कुमार ने भी सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमें सरकार की विभिन्न योजनाओं को महात्मा गांधी शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ और जीवन दर्शन समिति के साथ जुड़कर आगे बढ़ाना है । इस अवसर पर बैठक में नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र कुमार मीणा, राजस्थान स्काउट गाइड रेखा शर्मा, गांधी विचारक संजय शर्मा, महिला एवं बाल विकास उप निदेशक नेहा माथुर, महाविद्यालय प्राचार्य एम एल रॉय, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ लिपिक निर्मल धाकड़, छोटी सादड़ी ब्लॉक संयोजक जगन्नाथ सोलंकी, प्रतापगढ़ ब्लॉक संयोजक कुबेर सिंह चुंडावत, ब्लॉक संयोजक कमलेश गुर्जर ,शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ महिला सदस्य कुसुम मीणा ,अरनोद महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति सदस्य दिलीप रैदास नगर, परिषद पार्षद अशोक धोबी, नगर महामंत्री गांधी विचारक शंकर दसलानिया, गांधी विचारक रामलाल मालवीय, विचारक ओमप्रकाश मालवीय गांधी विचारक विशाल सिंह राव प्रकोष्ठ सह प्रभारी लोकेश पालीवाल सहित सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारी गण वह शांति अहिंसा प्रकोष्ठ पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।