मनोकामना पूर्ण होने पर भक्त द्वारा भगवान शनिदेव के 834 ग्राम चांदी का ट्रैक्टर भेट

Chautha Samay@ Kapasan News
कपासन
मेवाड़ के प्रमुख शनि धाम शनि महाराज आली में शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने प्रभु श्री शनि देव के दर्शन कर अपने परिवार में सुख शांति एवं मंगल की कामना की।मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के नीमच जिला अंतर्गत जावद तहसील के गोटलाई निवासी कैलाश चंद्र जाटव ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने के उपरांत सपत्नी प्रभु श्री शनि देव के दर्शन कर बैटरी चलित चांदी का ट्रैक्टर आठ सो चोतीस ग्राम का शनि महाराज प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रभु श्री शनिदेव को भेंट किया। इस दौरान प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर सचिव कालू सिंह चौहान ने उपरना पहनाकर दान दाता का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के पदाधिकारी एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।शनिवार प्रात काल से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। दोपहर ग्यारह बजे तक मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की उपस्थिति से खचाखच भर गया। शनिवार को क्षेत्र में जारी विवाहों की धूम भी मंदिर परिसर में दिखाई दी। नवविवाहित दूल्हा दुल्हन ने प्रभु श्री शनि देव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सूर्य के भीषण प्रकोप के बीच भगवान सूर्य के पुत्र शनिदेव के मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस दौरान विभिन्न श्रद्धालुओं द्वारा रात्रि जागरण सहित प्रीतिभोज का आयोजन किया। कई श्रद्धालुओं ने अपने नवीन वाहनों का विधि विधान के अनुसार पूजा पाठ करवाया।