प्रतापगढ़
मनोवैज्ञानिक एवं करिअर काउंसलिंग में 70 बालिकाए लाभान्वित

मनोवैज्ञानिक एवं करिअर काउंसलिंग में 70 बालिकाए लाभान्वित
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष एवं (राज्य मंत्री) संगीता बेनीवाल की उपस्थिति में शुक्रवार को राजकीय एकलव्य बालिका छात्रावास, टीमरवा में मनोवैज्ञानिक एवं करिअर काउंसलिंग रखी गई। जिसमें 70 बालिकाए लाभान्वित हुई। इस अवसर पर
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर, इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की मनीषा भारती, नेहा तिवारी एवं राजकीय एकलव्य बालिका छात्रावास के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।