नीमच

मन्दिर का रास्ता अवरुद्ध करने पर महिलाएँ हुई लामबंद शिकायत लेकर पहुँची तहसील कार्यालय

Chautha [email protected] news
सिंगोली।
मन्दिर की परिक्रमा नहीं करने देने और गाली गलौच करने की शिकायत लेकर बुधवार को वार्ड क्रमांक 06 की महिलाएं लामबंद होकर शिकायत लेकर तहसील कार्यालय पहुँची।
महिलाओं ने शिकायत में बताया कि सिंगोली के वार्ड क्रमांक 06 स्थित तलाई वाले बालाजी मन्दिर पर कुछ महिलाएँ परिक्रमा करने गई तो वहाँ मौजूद सुरेश पिता कैलाश पुरी ने परिक्रमा का रास्ता अवरुद्द कर दिया और महिलाओं को गाली गलौच करने लगा।
इस पर सभी महिलाएं एकत्रित होकर तहसील कार्यालय पहुँची जहाँ तहसीलदार देवेन्द्र सिंह कछावा ने उनकी शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी को अनावेदक सुरेश पिता कैलाश पुरी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान कन्कू बाई, विमला बाई, साधना, पिंकी, कालीबाई, शान्ति बाई, जशोदा बाई, नानी बाई, मनभरी, देऊबाई, इन्दिरा, गीता बाई आदि लगभग 35 महिलाएँ मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button