होम

मप्रः पंचायतों का परिसीमन फिर से होगा | The News Day

भोपाल। मप्रः पंचायतों का परिसीमन फिर से होगा, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) के बिना त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (three tier panchayat elections) पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद फिर से निर्वाचन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य सरकार द्वारा मप्रः पंचायतों का परिसीमन फिर से होगा (re-delimitation of teas) की तैयारी कर ली है।

मप्रः पंचायतों का परिसीमन फिर से होगा

दरअसल, प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा गुरुवार को मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2021 प्रख्यापित किया गया है। इस अध्यादेश के द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 में एक नयी धारा 10 क जोड़ी गई है।

इसके द्वारा यह प्रावधान किया गया है कि यदि पंचायतों के कार्यकाल के समाप्ति के पूर्व किए गए पंचायतों अथवा उनके वार्डों अथवा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन अथवा विभाजन के प्रकाशन की तारीख से अठारह माह के भीतर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी कारण से निर्वाचन की अधिसूचना जारी नहीं की जाती है तो ऐसा परिसीमन अथवा विभाजन अठारह माह की अवधि की समाप्ति पर निरस्त समझा जाएगा। ऐसी स्थिति में इन पंचायतों और इनके वार्डों और निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन अथवा विभाजन नये सिरे से किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में वर्ष 2020 के पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिए सितम्बर 2019 में परिसीमन की कार्यवाही की गई थी, जो इस अध्यादेश के परिणामस्वरूप निरस्त हो गई है। अब पंचायतों और उनके वार्डों तथा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन और विभाजन की कार्यवाही पुनः की जाएगी, जिसके आधार पर निर्वाचन की लंबित प्रक्रिया संपन्न होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share: द न्यूज़ डे

The News Day

का राशिफल आज का राशिफल 31 दिसंबर 2021

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button