महंगाई राहत कैंप को लेकर जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक राहत कैंप में मौके पर पंजीकरण से मिलेगी योजनाओं से लाभ-जिला कलक्टर

प्रतापगढ़। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी और महंगाई से राहत दिलाने वाली योजनाओं को लेकर राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में 24 अप्रेल से 30 जून तक प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के साथ-साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित करने को लेकर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने सोमवार को मिनी सचिवालय सभागार में अधिकारियां की बैठक लेकर षिविर की पूर्व तैयांरियों को लेकर निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन और पात्र लोगां तक बजट घोषणाओं के बारे में योजनाओं की जानकारी देकर पात्रता अनुसार षिविरों में योजनाओं से जोड़ने व जागरूक कर पात्र को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। उन्होंने बैठक में प्रशासन गांवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत षिविर आयोजित करने को लेकर कार्य योजना बनाने के निर्देष दिए। उन्हांने कहा कि ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग अभियान और शहरी वार्डों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों का आयोजन करने व शिविरों में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर भी लगाने के निर्देष दिए। उन्हांने कहा कि शिविरों में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के निर्देष अधिकारियां को दिए। उन्होंने बताया कि षिविरों में पात्र व आमजन को मौके पर ही योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिसको लेकर पात्रता अनुसार पंजीकरण भी किया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दुर्गाषंकर मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र बैरवा, जनजाति विभाग के परियोजना अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, उपखण्ड अधिकारी प्रतापगढ़ राजेष कुमार नायक, उपखण्ड अधिकारी छोटीसादड़ी विनोद कुमार मल्होत्रा, उपखण्ड अधिकारी अरनोद अभिमन्युसिंह कुंतल, उपखण्ड अधिकारी पीपलखूंट कुलदिप सिंह, उपखण्ड अधिकारी धरियावद राजलक्ष्मी गहलोत, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।