महंगाई राहत कैम्पों में आमजन ने करवाया विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण

प्रतापगढ़। जिलेभर में महंगाई राहत कैम्पों के तहत बीस स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैम्प व प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड में कार्यक्रम के अनुसार दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। महंगाई राहत कैम्प के पहले दिन कुल 2708 परिवारों का पंजीकरण हुआ। मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर योजना में 1054, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 2200, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 2198, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 1052, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 608, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 158, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 835, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना में 1936, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलु में 1404, मुख्यमंत्री कृषि निःशुल्क बिजली योजना के तहत 291 लोग पंजीकृत हुए ।