प्रतापगढ़

महंगाई से राहत पर 33 जिलों में हुए संवाददाता सम्मेलन

यह बजट ऐतिहासिक बजट है, सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है: प्रभारी मंत्री मीणा

प्रतापगढ़। महंगाई से राहत पर राज्य के सभी 33 जि लों में जिला प्रभारी मंत्री द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस क्रम में राज्य मंत्री कृषि विपणन व सम्पदा (स्वतंत्र प्रभार) और पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग और जिले के प्रभारी मंत्री मुरारीलाल मीणा ने सर्किट हाउस प्रतापगढ़ में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक रामलाल मीणा और जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव व जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस साल का बजट बचत, राहत, बढ़त वाला रहा है। आमजन को पैसे की बचत होगी, उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी और राजस्थान आगे बढ़ेगा। इसी प्रबंधन की बदौलत हमारी आर्थिक विकास दर 11.04 प्रतिशत है जिसके कारण राज्य तेजी से बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने आमजन के पैसे की बचत के लिए कई योजनाएं शुरू की है, जिससे आमजन के पास पैसा आएगा और बचत करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया की हर परिवार को 25 लाख रुपये का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, 30 हजार बच्चों को कोचिंग लेने पर अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से पूरी फीस सरकार द्वारा वहन, 500 बच्चों के विदेश में पढ़ाई करने पर पूरी फीस राजीव गांधी स्कॉलर शिप, मनरेगा एवं इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन काम, इन्दिरा रसोई में 8 रुपये में भोजन जैसे कार्यों के माध्यम से सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया की ठेके पर अब कोई कर्मचारी नहीं रखे जाएंगे, जो ठेके पर हैं उन्हें सरकारी कंपनी के तहत काम में लिया जाएगा, पार्ट टाइम मानदेय कर्मियों जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, कुक, फर्राश आदि को रिटायरमेंट पर 2-3 लाख रुपये का पैकेज, कामधेनु पशु बीमा योजना में 40 हजार रुपये का बीमा हर परिवार में 2 दुधारू पशुओं को दिया जाएगा व साथ ही राज्य सरकार के कार्मिकों के साथ बोर्ड, निगम, सरकारी कंपनियों एवं विश्व विद्यालय के कार्मिकों को भी ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब पहली से 12वीं क्लास तक RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में फ्री शिक्षा मिलेगी। प्रभारी मंत्री मीणा ने कहा की महंगाई से राहत देने के लिए इस बजट में 19 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है, गरीब परिवारों को महंगाई से राहत देने के लिए प्रत्येक NFSA परिवार को फ्री गेहूं के साथ एक किलो दाल, चीनी, नमक,खाद्य तेल एवं मसाले निशुल्क दिए जाएंगे, प्रत्येक उज्ज्वला परिवार को गैस सिलेंडर 500 रुपये में,सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री, किसानों को हर महीने 2000 यूनिट बिजली नि:शुल्क, बुजुर्गों, विधवाओं, अनाथों एवं दिव्यांगों को 1000 रुपये की न्यूनतम पेंशन, लम्पी महामारी से मरने वाले दुधारू गायों के लिए 40 हजार रुपये प्रति गाय, सरकारी भर्तियों के लिए युवाओं द्वारा एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात भविष्य में कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने सरकार की बजट घोषणाओं के बारे में बताते हुए कहा की बढ़त के लिए ऐसी योजनाएं बनाई गई हैं जिनसे राजस्थान आगे बढ़ता जाएगा, एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी, युवाओं के लिए हर ब्लॉक पर सावित्रीबाई फुले रीडिंग रूम एवं डिजिटल लाइब्रेरी शुरू की जाएंगी। 1000 नए महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल, 5 नई यूनिवर्सिटी, 3 नए मेडिकल कॉलेज, 44 नए कॉलेज, 27 नए महिला कॉलेज, 2 पशु चिकित्सा कॉलेज, 7 एग्रीकल्चर कॉलेज एवं 1 हॉर्टिकल्चर कॉलेज, मुख्यमंत्री युवा उद्योग प्रोत्साहन योजना में 10 एवं 15 प्रतिशत मार्जिन मनी, स्टार्टअप्स व उद्योगों के लिए 250 करोड़ रुपये का राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड, जोमैटो, स्विगी, ऊबर, ओलाजैसी इंटरनेट आधारित कंपनियों में कार्य करने वाले गिग वर्कर्स को शोषण से बचाने के लिए गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड एवं 200 करोड़ रुपये का गिग वर्कर्स वेलफेयर फंड, इसके लिए गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट, आईटी का इस्तेमाल करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उनकी पात्रता के अनुसार ही बिना आवेदन किए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सभी जरूरी सरकारी प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने जैसे कार्यों से हर पात्र को लाभ मिलेगा। साथ ही, पात्रता के अनुसार स्वत: ही सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित होगा।

इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा के लिए महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम लाई जाएगी जिसमें मनरेगा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में सभी जरूरतमंदों को रोजगार सुनिश्चित होगा एवं आयु या दिव्यांग होने के कारण काम नहीं कर पाने पर न्यूनतम 1000 रुपये सोशल सिक्योरिटी पेंशन दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में सभी कर्मचारियों को OPS दिया जा रहा है।

पिछले चार वर्षों में बजट में सरकार ने प्रतापगढ़ जिले के लिए 90 से अधिक घोषणाएं की है : प्रभारी मंत्री

उन्होंने कहा की सरकार ने पिछले चार साल में बजट में प्रतापगढ़ जिले के लिए 90 से अधिक घोषणाएं की है। उन्होंने बताया की जिले में राज्य के खर्चे से मेडिकल कॉलेज, नलवा (धरियावद) में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दलोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाना, जिला स्तर पर फ़ूड सेफ्टी एंड ड्रग कण्ट्रोल ऑफिस की स्थापना, संस्कृत महाविद्यालय, वेद विद्यालय, राजकीय सहशिक्षा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नॉन इंजीनियरिंग शाखा, अरनोद में 132 केवी का नवीन सबस्टेशन, पण्डावा में 33/11 केवी जीएसएस, इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रणिया मगरी़ में वन क्षेत्रों तथा समीप के क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए एक लव-कुश वाटिका, अरनोद में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय, जिला कारागृह में पुस्तकालय की स्थापना, बाल एवं यौन अपराधों के पीड़ितों एवं अन्य संवेदनशील गवाहों को सुरक्षित वातावरण में गवाही की सुविधा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से जिले में वल्नरेबल विटनेस डीपोजीशन सेंटर की स्थापना, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट, छोटीसादडी एवं धरियावाद में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास की घोषणा की है। इसी कड़ी में उन्होंने जानकारी दी की विधानसभा क्षेत्र में नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक सडकों का निर्माण, 91 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से जिले की 5 महत्वपूर्ण क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन कार्य, करमोही नदी पर पुल निर्माण, कुणी, असावता, खेरोट, छोटा मायंगा, छायण, रतनपुरिया, बड़ी लॉक, शाहजी का पठार, पांच ईमली, बमोत्तर, अमलावद, साकरिया, बसाड़, कीटखेड़ी, राजौरा, सेमली, अरनिया, देवद, बसेरा तक सड़क, सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन कार्य, जैताणा से कुण्डली (12 किमी.) (धरियावाद, प्रतापगढ़) सडक के निर्माण एवं उन्नयन कार्य, सुहागपुरा में उपखण्ड कार्यालय, जिले में मिनी फूड पार्क, छोटीसादड़ी क्रय-विक्रय सहकारी समिति में 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण की घोषणा की है।

इस अवसर पर कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिमन्युसिंह कुंतल, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचन्द मीणा, तहसीलदार सतीष पाटीदार, सीएमएचओ डॉ.वीडी मीना, कृषि उपज मण्डी के सचिव मदनलाल गुर्जर, सुरेन्द्र चण्डालिया, प्रधानगण, जनप्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button