महंगाई हटाओ रैली की तैयारी बाबत पंचायत समिति उद्यान में बैठक आयोजित।

Chautha [email protected] News
महंगाई हटाओ रैली की तैयारी बाबत पंचायत समिति उद्यान में बैठक आयोजित।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने तथा आम आदमी को राहत प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय स्तर की महगाई हटाओ रैली को सफल बनाने के उद्देश्य से पंचायत समिति परिसर में प्रधान भेरूलाल चौधरी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई बैठक में सभी वक्ताओं ने 12 दिसंबर को रविवार को जयपुर में आयोजित होने वाली विशाल रैली में भाग लेने का आह्वान किया इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं नगरपालिका सहव्रत सदस्य प्रमोद कुमार मोदी नगर कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एवं पार्षद दिनेश चाष्टा अशफाक तुर्किया पुखराज खाब्या पार्षद प्रतिनिधि रामपाल सरगरा पंचायत समिति सदस्य मुकेश जटिया प्रतिनिधि बद्री लाल जाट, प्रकाश जाट संपत अहीर, करजाली सरपंच राजेंद्र गोठवाल निंबाहेड़ा सरपंच दिनेश चंद खटीक, लागच सरपंच शांति लाल डांगी, उचनार सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश जाट रोशन मेवाड़ी भुवनेश व्यास, भावेश पालीवाल ,भावेश झवर, लोकेश जाट, अंबालाल शर्मा ,सतीश नंदवाना सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक में जयपुर में आयोजित रैली को लेकर सभी कांग्रेस पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां निर्धारित की गई