नीमच

महंत श्री जगराम दास जी त्यागी के देवलोक. पर हुवा भंडारा, संतो के सानिध्य मे समाधि स्थल की पूजन की गई।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली। तिलस्वा महादेव स्थित श्री मोडेश्वर महादेव आश्रम पर विराजित संत श्री श्री 1008 जगराम दास जी त्यागी जी महाराज का देवलोक होने पर भक्तजनों द्वारा दिनांक 29 05 2023 महेश नवमी को रात्रि 8:00 बजे सत्संग का आयोजन में विक्रम ओड़ एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी दिनांक 30 05 2023 गंगा दशहरा पर दोपहर 12 बजे समाधि पूजन पंडित छितरमल जी जोलास वाले संत श्री भीम गिरी जी महाराज संत श्री किशन गिरी जी संत रामदास जी व अनेक संतों के सानिध्य में संपन्न हुवा दोपहर 2:00 बजे बाद भोजन का भंडारा शुरू हो गया जो रात्रि 8:00 बजे तक संपन्न हुआ महंत जी के भंडारे में करीब 5000 श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की महंत श्री जगराम दास जी त्यागी क्षेत्र के लोकप्रिय धार्मिक संत थे महंत जी ने सिंगोली क्षेत्र के नंदीश्वर महादेव में 51 कुंडी यज्ञ व माला देवी में 21 कुंडीय ग्राम धनगांव में 21 कुंडीय यज्ञ करवाया था महंत श्री जगराम दास जी त्यागी करीब 35 वर्षों से सिंगोली तिलस्वा क्षेत्र में भक्तों के साथ रहे.महंतजी ने कई धार्मिक अनुष्ठान करवाए हैं महंतजी के तिलस्वा सिंगोली क्षेत्र में कई भक्त थे महंतजी के भंडारे में कोटा बिजोलिया बारा सलावटिया मकरेड़ी शंभू नाथ जी का खेड़ा काठबड़ा क्षेत्र के भक्त सम्मिलित हुए महंतजगराम दास जी की जगह रामदास जी मांडलगढ़ वाले महाराज अब मोडेश्वर महादेव आश्रम पर विराजित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button