महंत श्री 1008 जगराम दास जी त्यागी को दी श्रद्धांजलि ।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली ।तिलस्वा महादेव स्थित श्री मोडेश्वर महादेव आश्रम पर विराजित संत श्री श्री 1008 जगराम दास जी त्यागी जी महाराज का हार्ट अटैक से देवलोक होने से आज नंदीश्वर महादेव सिंगोली पर हरिओम मित्र मंडल द्वारा शोक श्रद्धांजलि दी गई महंत जी की शोक श्रद्धांजलि पर नटखट बालाजी के संत शीतल दास जी ने बताया कि महंत श्री जगराम दास जी त्यागी क्षेत्र के लोकप्रिय धार्मिक संत थे महंत जी ने सिंगोली क्षेत्र के नंदीश्वर महादेव में 51 कुंडी यज्ञ व माला देवी में 21 कुंडीय ग्राम धनगांव में 21 कुंडीय यज्ञ करवाया था महंत श्री जगराम दास जी त्यागी करीब 35 वर्षों से सिंगोली तिलस्वा क्षेत्र में भक्तों के साथ रहे अभी वर्तमान में श्री नंदीश्वर महादेव में महंत जी की प्रेरणा से हरिओम मित्र मंडल द्वारा शिखर का निर्माण भी करवाया जा रहा है श्रद्धांजलि सभा में नंदीश्वर महादेव के पुजारी बसंत बैरागी, नंद किशोर द्विवेदी ,निरंजन शर्मा ,नानालाल धाकड, चुन्नी लाल प्रजापत, अशोक शर्मा ,हेमंत शर्मा ,पिंटू जोशी ,गोपाल नामदेव ,नीरज तिवारी ,दीपक तिवारी ,मोनू टेलर, केदार शर्मा, रवि तिवारी ,पंकज तिवारी , राधेश्याम माली, राजू सोनी ,कन्हैया लाल सेन ,कमलेश माली आदि भक्तों ने दी श्रद्धांजलि।