नीमच
महंत श्री 1008 जगराम दास जी त्यागी के देवलोक. पर होगा भंडारा।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली ।तिलस्वा महादेव स्थित श्री मोडेश्वर महादेव आश्रम पर विराजित संत श्री श्री 1008 जगराम दास जी त्यागी जी महाराज का देवलोक होने से कल दिनांक 29. 05 .2023 को रात्रि 8:00 बजे सत्संग का आयोजन होगा दिनांक 30 05 2023 को दोपहर 12 बजे समाधि पूजन संतों के सानिध्य में होगा वह 2:00 बजे बाद भोजन का भंडारा शुरू हो जाएगा । महंत श्री जगराम दास जी त्यागी क्षेत्र के लोकप्रिय धार्मिक संत थे महंत जी ने सिंगोली क्षेत्र के नंदीश्वर महादेव में 51 कुंडी यज्ञ व माला देवी में 21 कुंडीय ग्राम धनगांव में 21 कुंडीय यज्ञ करवाया था महंत श्री जगराम दास जी त्यागी करीब 35 वर्षों से सिंगोली तिलस्वा क्षेत्र में भक्तों के साथ रहे.महंतजी ने कई धार्मिक अनुष्ठान करवाए हैं महंतजी के तिलस्वा सिंगोली क्षेत्र में कई भक्त थे।