चित्तौड़गढ़
महर्षि च्यवन ऋषि मंदिर पर फागोत्सव धुम धाम से मनाया

Chautha samay@ Kapasan News
कपासन
महर्षि च्यवन ऋषि मंदिर पर सुकन्या महिला मंडल के तत्वावधान में नगर के ब्रह्मपुरी स्थित महर्षि च्यवन ऋषि मंदिर में फागोत्सव धुमधाम से मनाया इस दौरान भगवान कृष्ण व राधा सजी झांकी बनाई गई इस दौरान महिला मंडल द्वारा महर्षि च्यवन ऋषि मंदिर में होली के गीतों के साथ फागोत्सव मनाया इस दौरान महिला ने होली के गीत नैना नीचे करलें श्याम ने, रंग मत डारे सांवरिया समेत कई भजनों पर नृत्य किया इस दौरान महिला ने एक दुसरे पर रंग गुलाल लगाया साथ ही ढोलक पर भजन कीर्तन किया इस अवसर पर सभी महिला उपस्थित थी