राजस्थान
महात्मा गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में होगी सद्भावना दौड़

प्रतापगढ़। जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईडा ने बताया की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर सद्भावना दौड़ का आयोजन किया जायेगा। सद्भावना दौड़ में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं खिलाड़ियों में प्रथम पांच स्थानों पर आने वाले धावकों को ट्रेकसूट से नवाजा जायेगा। उन्होंने अपील की है की इस दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर दौड़ को सफल बनावे।