चित्तौड़गढ़

महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से सामाजिक सरोकार एवं समरसता की प्रेरणा मिलती है- महेश धूत

महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से सामाजिक सरोकार एवं समरसता की प्रेरणा मिलती है- महेश धूत

निम्बाहेड़ा 24 दिसम्बर महात्मा गांधी जीवन दर्शन के ब्लॉक संयोजक एवं गैर सरकारी सदस्य महेश धूत ने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से सामाजिक सरोकार एवं समरसता की प्रेरणा मिलती है।
धूत शुक्रवार को स्थानीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर महाविधालय के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस “गांधी दर्शन की युवाओं के लिये” विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला को सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शिल्पा नागौरी एवं डॉ. नीलम सेठी ने अनुसार द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि धूत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को गांधीमय बनाने के लिए देश में पहला शांन्ति एवं अंहिसा निदेशालय का गठन किया है, जिसके माध्यम से युवाओं को गांधी दर्शन से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा।
व्याख्यानमाला की अध्यक्षता करते हुए महाविधालय प्राचार्य डॉ. कमल नाहर ने गांधी दर्शन की विस्तृत व्याख्या करते हुए गांधी की वर्तमान में प्रांसगिकता का उल्लेख किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक भगवान लाल साहू, छात्र नेता पंकज शर्मा, अर्जून गिरी गोस्वामी, आंचल शेखावत इत्यादि ने भी विचार रखें।
स्थानीय महाविद्यालय में चल रहे विशेष सप्तदिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने सुबह योगाभ्यास के पश्चात महाविद्यालय परिसर को सुंदर बनाने के लिए श्रमदान किया। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिल्पा नागौरी ने बताया कि स्वयंसेवकों को 8 दलों में विभक्त कर महाविद्यालय के सुंदरीकरण का कार्य सौंपा गया।

Related Articles

Back to top button