महात्मा गांधी नरेगा कार्मिकों का धरना 21 वे दिन भी जारी

महात्मा गांधी नरेगा कार्मिकों का धरना 21 वे दिन भी जारी
महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ का प्रदेश संगठन के आह्वान पर प्रतापगढ़ जिले के नरेगा कार्मिक 04 मई से जारी धरने पर बैठे हुए हैं , जिससे जन कल्याणकारी योजनाएं नरेगा , प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य ग्रामीण विकास योजनाएं पूरी तरह से प्रभावित हुई है । संगठन की तकनीकी शाखा के जिला अध्यक्ष मुद्दसर खान ने बताया कि पिछले 9 वर्ष से संविदा कर्मी को राज्य सरकार द्वारा दो बार बजट घोषणा के बाद भी पंचायती राज कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 के शेष रहे 10029 पदो पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने का इंतजार है , बजट घोषणा 2019 में भी कनिष्ठ तकनीकी सहायक , लेखा सहायक के पदों पर नियमित भर्ती की घोषणा की थी , जो घोषणा तक ही सीमित रही है । साथ ही राज्य सरकार ने संविदा सेवा भर्ती नियम 2022 में संविदा कर्मियों की पुरानी संविदा सेवा अवधि को जोड़ते हुए एडॉप्ट कर सरकार इसी कार्यकाल में संविदा कर्मी को नियमित करने की मांग की हैं । जब तक सरकार हमारी मांगे पूर्ण नहीं करती है तब तक अनवरत आंदोलन जारी रखा जायेगा । इस दौरान धरने पर नरेगा जिला अध्यक्ष जय सिंह राजपूत , दलोट ब्लॉक से मनीष बैरागी, अरनोद से भूपेंद्र सिंह , छोटीसादड़ी ब्लॉक से अनूप कटारा , राधेश्याम रैदास एम आई एस मेनेजर पवन कुमार गंगवाल, , पप्पू सुथार , ऋतुराज सिंह, अभिषेक पालीवाल , , जयेश जोशी, विजय सिंह विद्रोही, सुनील चौधरी , दशरथ शर्मा , राजेंद्र सिंह , वीरेंद्र सिंह सहित कार्मिक उपस्थित रहे ।