महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

जयपुर। महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती ( 11 अप्रेल ) पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है । अभी तक फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश दिया जा रहा था । मुख्यमंत्री गहलोत ने आमजन की भावना और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है । महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश , राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड टीम राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी , नागौर परबतसर से लोकेश मालाकार सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने संबंधित मांग की थी । उल्लेखनीय है कि फुले ने देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभायी । उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया । उन्होंने किसानों और मजदूरों के हकों के लिए भी संगठित प्रयास किए । राज्य सरकार द्वारा 28 जनवरी को भगवान श्री देवनारायण जयंती के ऐच्छिक अवकाश को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था । इससे अब राज्य में सार्वजनिक अवकाशों की संख्या 30 एवं ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 20 हो गई है ।