प्रतापगढ़
महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

प्रतापगढ़। शहर के माली खेड़ा स्थित चारभुजा नाथ मंदिर से माली समाज द्वारा दोपहर में ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों के साथ महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा चारभुजा नाथ मंदिर से माली खेड़ा की प्रमुख गलियों से होते हुए नीमच नाका से माली खेड़ा स्थित कालका माता मंदिर पहुंची वहां पहुंचने पर सामूहिक आरती की गई एवं समाज की ओर से भोजन प्रसादी वितरित की गई। ज्ञात रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है।