चित्तौड़गढ़

महात्मा ज्योतिराव फुले की जन्म जयंती पर निकाली शोभायात्रा

महात्मा ज्योतिराव फुले की जन्म जयंती पर निकाली शोभायात्रा

निम्बाहेड़ा/महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती पर सर्व माली समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई बबलू माली ने बताया कि शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए छोटी सादड़ी रोड बड़ी सब्जी मंडी मैं शोभायात्रा का समापन हुआ समापन के पश्चात सभा का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम झवर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष जी शारदा नगरपालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद पार्षद रवि प्रकाश सोनी पार्षद नितिन राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जी माली राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेश सलाहकार मोहन जी माली संत श्री जितेंद्र दास जी संत श्री मिट्ठू दास जी सभी अतिथियों का निंबाहेड़ा के माली समाज द्वारा स्वागत किया गया और नगर के जनप्रतिनिधियों को महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर भेंट की गई इसी क्रम में सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम झवर सहकारिता मंत्री उदयलाल जी आंजना के निर्देश पर सब्जी मंडी का नामकरण करते हुए सब्जी मंडी का नाम महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से रखने की व महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा लगाने की घोषणा की इस मौके पर सभी समाज जन ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत कर धन्यवाद विज्ञापित किया इस मौके पर उपस्थित नारायण माली कन्हैया लाल माली दिनेश माली मुकेश माली कन्हैया लाल पटेल रतन माली ओम प्रकाश माली मनोज माली ताराचंद माली मुकेश माली गिरधारी लाल माली कालू माली विष्णु माली मनोहर माली गुड्डू माली पारस माली पहलाद माली राजेश माली आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button