महाराणा प्रताप के जयकारों के साथ में हुआ भूमि पूजन बहुत जल्द होगी महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना # 1 Super best amazingly

महाराणा प्रताप के जयकारों के साथ में हुआ भूमि पूजन बहुत जल्द होगी महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना # 1 Super best amazingly
जावद -: श्री राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह जी चौहान द्वारा वीरता, पराक्रम और देशभक्ति के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना की घोषणा की गई थी। जिसके तहत प्रथम मूर्ति का सौभाग्य नीमच जिले को प्राप्त हुआ है।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
संगठन के कार्यरत को देखते हुए और दूसरी बार भी दो मूर्ति नीमच जिले को मिली है संघठन के समस्त पदाधिकारियों के निर्देशानुसार मूर्ति स्थापित करने का पहला स्थान ठि . सकतपुरिया (मोड़ी खेड़ा) में सुनिश्चित हुआ।
वह दूसरा स्थान अभी सभी पदाधिकारियों के संज्ञान मे चल रहा है आज दिनांक 14/1/2022 को भूमि पूजन ठिकाना सकतपुरिया (मोडीखेडा) शुक्रवार को भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12:30 से 1:30 बजे सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त के साथ भूमि पूजन किया गया।
भूमि पूजन में पधारे सभी पदाधिकारियों व करणी सेनिकों का प्रेम सिंह जी सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया समस्त जानकारी नीमच जिला अध्यक्ष विक्की बना बांगरेड व जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह सोनगरा ने दी।