महाराणा प्रताप स्मारक सेवा समिति का निर्णय प्रताप स्मारक का हो चहुंमुखी विकास

महाराणा प्रताप स्मारक सेवा समिति का निर्णय प्रताप स्मारक का हो चहुंमुखी विकास
महाराणा प्रताप स्मारक सेवा समिति की बैठक मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष डीडी सिंह राणावत की अध्यक्षता मैं आयोजित की गई l बेठक में महाराणा प्रताप स्मारक के चहुमुखी विकास के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किए गए l यह जानकारी देते हुए समुंदर सिंह झाला ने बताया कि बैठक में महाराणा प्रताप स्मारक के उद्यान के विकास ,पौध संरक्षण , सिंचाई कार्य ,माली की व्यवस्था , लाइट डेकोरेशन कार्य और स्वैच्छिक श्रमदान आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई l बैठक में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष डी डी सिंह, राणावत, मंत्री लक्ष्मण सिंह राणावत अजीत सिंह शक्तावत ,चंद्रशेखर मेहता नाहर सिंह सिसोदिया बद्रीलाल पाटीदार खेरोट , लवेंद्र सिंह धमोतर, जितेंद्र सिंह परिहार मनीष मालू,रणजीत सिंह चौहान आदि ने अपने विचार रखे l महाराणा प्रताप स्मारक के विकास के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से सहयोग के लिए जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ, अमृता दुहान ने सहयोग के लिए आश्वस्त किया है l नगर परिषद ने भी स्मारक के विकास के लिए आश्वासन दिया l इसके अतिरिक्त सदस्यों द्वारा अंशदान तथा जन सहयोग से इस स्मारक का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा l
इसके साथ ही मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष डीडी सिंह राणावत ने आगामी 2 जून को महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए जिम्मेदारियां सौंपी l