महाराष्ट्र प्रसिद्ध राजनेता व शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

प्रतापगढ़ । अरनोद में आज शिवसैनिक कार्यकर्ताओं द्वारा महाराष्ट्र के प्रसिद्ध राजनेता व शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया। शिवसेना के मुकेश माली ने बताया कि बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर शिवसेना के मनीष माली के नेतृत्व में अरनोद ब्लॉक पर संस्थापक बाल साहब ठाकरे की तस्वीर पर फूल माला पहनाकर कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटा गया। व बालासाहेब ठाकरे के बारे में शिव सैनिक कार्यकर्ताओं को बताते हुए कहा कि एक सच्चा शिवसैनिक जैसे बाल साहब ठाकरे महाराष्ट्र में पूरी शिवसैनिक को अपने दम पर चला रहे थे उसी तरह राजस्थान में भी हर एक शिवसैनिक को मजबूती से शिवसेना का नाम का परचम लहराना है। एवं बाला साहब ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए बालासाहेब ठाकरे के पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली गई। इस अवसर पर
मनीष माली जिला प्रमुख शिवसेना मुकेश माली पहलवान, कान्हा दीवान ग्वाला कांतिलाल मेघवाल काना राठौड़ श्याम लाल कनाड निनामा गोपाल गोपाल मीणा प्रकाश मीणा कचरू लाल अरनोद गीताबाई मीणा मीना राठौर मांगी बाई जाजली मंजू छोटू जैन संतोष लोहार सहित कई शिवसैनिक कार्यकर्ता मौजूद थे।