सिरोही
महासर माता के पाठ का किया भव्य आयोजन

सरूपगंज स्थानीय अग्रवाल भवन में सोमवार को दुर्गा अष्ठमी पर कुलदेवी महासर माता के पाठ का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार अग्रवाल महासर परिवार की महिलाओं द्वारा महासर माता का मंगल पाठ दोपहर एक बजे से शुभारंभ किया गया। महाआरती के साथ शाम को पूर्णाहुति की गई एवं महाप्रसादी वितरण की गई। दीप प्रज्ज्वलित कर मंगलपाठ का आयोजन हुआ साथ ही महंदी, चूनड़ी आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर महासर माता परिवार की सैकड़ों अग्रवाल समाज की महिलाए एवं पुरुष मौजूद रहे। महिलाओं ने मंगल गीत गाए एवं भजन कीर्तन किया।