महिलाएं एवं पुरूषों ने सामुहिक रूप से किया हेमाद्रि स्नान

Chautha [email protected] News
कपासन आकोला
गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार के राजेश दादिच, शान्ति लाल जाट द्वारा पितरों के मोक्ष की प्राप्ति, तृप्ति, घर परिवार, नगर राष्ट्र में शांति, सदभावना को लेकर बेड़च नदी के तट पर महिलाएं एवं पुरूषों ने सामुहिक रूप से हेमाद्रि स्नान किया। उसके पश्चात तर्पण, मार्जन कर्म किए जिसमे देव तर्पण, ऋषि तर्पण, महापुरूषों के तर्पण, पितृ तर्पण, कोरोणा काल में दिवंगत आत्माओं के तर्पण, देश की रक्षा करते हुए जो शहीद हुए शहीदों के तर्पण किए एवं लैंपी वायरस से जूझ रही गौ माता की रक्षार्थ हेतु भी सब को तन मन धन से सहयोग हवन पर चर्चा करते हुए बेड़च मैया की पूजा आरती की। बेडच नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने पर भी विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर सरपंच तारा मालीवाल, रामेश्वर लाल मालीवाल, बंशीलाल टेलर, बाबू लाल नन्दवाना, मदनलाल गर्ग, किशनलाल छीपा, गुड्डू जोशी, अम्बालाल कुमावत, बंशी लाल सोनी, उदयलाल सुथार आदि उपस्थित रहे।