महिला किसान जैविक जागरूकता की हुई बैठक

प्रतापगढ़। ब्लाक धरियावद की ग्राम पंचायत परवलिया सांग के गांव खर तात फला व खोखरी कला में उप सरपंच सांती लाल मीणा वार्ड पंच सरदार मल मीणा व राजीव गांधी कांग्रेस ब्रिगेड के ब्लाक अध्यक्ष रवींद्र कुमार लोहार की मोजुदगी में ब्लाक प्रभारी नानूराम मीणा ने सभी महिलाओं व किसान भाइयों को रसायनिक खाद दवाओं से खराब हो रही धरती माता को बचाने के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आज जगह जगह धरती बंजर होती जा रही है। और किसान कीट मित्रो को खत्म कर रू है अत्यधिक रसायनिक खाद दवाओं से, हम सब को मिलकर दुबारा से जैविक खेती करनी पड़ेगी तभी हम सब मिलकर गांव को निर्मल गांव बना पाएंगे। राजीव गांधी कांग्रेस ब्रिगेड ब्लाक अध्यक्ष रवींद्र कुमार लोहार ने कहा कि संस्थान द्वारा संचालित कार्य क्रम बहुत ही सराहनीय कदम है और सभी ग्रामवासियों को जुड़कर अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए। उप सरपंच शांति लाल मीणा ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की जानकारी समय समय मिले तो जरूर हमारा किसान भाई आगे बढ़ेगा और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओ का फ़ायदा उठा पायेगा। कार्यक्रम समन्वक अमर सिंह ने सभी महिलाओं किसानो को संस्थान के कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि संस्थान द्वारा संचालित सभी योजनाओ को जन जन तक पहुंचना है और धरातल स्तर पर कार्य करना है। बैठक में रमेश मीणा बाबू मीणा अमरा मीणा लालिया मीणा देवा मीणा भंवर लाल मीणा लालू राम मुकेश आदि महिला किसानो ने भाग लिया।