महिला के भाई पर पूर्व पति ने धारदार हथियार से किया हमला, पुलिस द्वारा आरोपी को 03 घण्टे में किया डिटेन

प्रतापगढ़। प्रार्थी नारीया पिता किशना मीणा उम्र 70 साल निवासी पाडलिया थाना सुहागपुरा जिला प्रतापगढ राज ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 09.06.2023 को रात्री 1.30 बजे लगभग मुझ प्रार्थी का पुत्र घर के बाहर खाट पर सो रहा तभी अचानक मुझ प्रार्थी के पुत्र पर ताबडतोड तलवार से जानलेवा हमला किया तथा वहा से हमलावर भागने लगा जिसको टार्च की लाईट डालकर देखा तो कमलेश पिता रतना मीणा निवासी रामपुरीया थाना देवगढ़ जिला प्रतापगढ भाग रहा था। बाद में प्रार्थी ने अपने पुत्र को संभाला तो उसके सिर कमर व हाथो पर गहरी चोटे लगी हुई थी जिसको तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी हालात गम्भीर है। रिपोर्ट पर थाना सुहागपुरा पर प्रकरण संख्या 67/ 2023 धारा 307 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। सुहागपुरा थानाधिकारी इन्द्रजीत ने बताया कि विशेष टीमों का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाश के लिए रवाना की गई। पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध ठिकानों पर तलाश किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद कमलेश उर्फ कमलिया पिता रतना मीणा निवासी रामपुरिया थाना देवगढ को रामपुरिया जंगल से डिटेन किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसधान जारी है।
आरोपी: कमलेश पिता रतना मीणा निवासी रामपुरीया थाना देवगढ़ जिला प्रतापगढ़।