महिला के साथ छेडछाड करने वाला 01 आरोपी को किया गिरफतार

महिला के साथ छेडछाड करने वाला 01 आरोपी को किया गिरफतार ।
पुलिस थाना स्ठांजना , हिंगलाजदान महानिरीक्षक पुलिस , उदयपुर रेंज उदयपुर द्वारा चलाये जा रहे प्रकरणों का अतिशीघ्र निस्तारण के अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डा ० अमृता दुहन , चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं मनीष बडगुजर वृत्ताधिकारी छोटीसादडी के मार्गदर्शन में हेमन्त अहारी थानाधिकारी रठांजना के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर अभियुक्त खानुराम उर्फ कन्हैयालाल पिता हगजी जाति मीणा निवासी शम्भुपुरा पुलिस थाना धमोतर जिला प्रतापगढ की तलाश कर गिरफ्तार किया गया । ।
संक्षिप्त विवरण : – दिनांक 17.12.2021 को प्रार्थीया केसरबाई पत्नी जगदीश जाति मीणा उम्र 26 साल पेशा खेती निवासी साबाखेड़ा थाना रठांजना जिला प्रतापगढ ने न्यायालय के मार्फत विरूद्ध खानुराम उर्फ कन्हैयालाल पिता हगजी जाति मीणा निवासी शम्भुपुरा पुलिस थाना धमोतर जिला प्रतापगढ़ के विरूद्ध छेड़छाड संबंधी प्रकरण दर्ज कराया था । प्रकरण दर्ज करने के समय से ही मामले हाजा में अभियुक्त खानुराम उर्फ कन्हैयालाल पिता हगजी जाति मीणा निवासी शम्भुपुरा पुलिस थाना धमोतर जिला प्रतापगढ़ अपनी गिरफतारी से बचने के लिये लम्बे समय से फरार चल रहा था ।
पुलिस थाना रठांजना द्वारा विशेट टीम का गठन कर कर अभियुक्त की भरसक तलाश कर आज दिनांक 18.01.2022 को अभियुक्त खानुराम उर्फ कन्हैयालाल पिता हगजी जाति मीणा निवासी शम्भुपुरा पुलिस थाना धमोतर जिला प्रतापगढ़ की तलाश कर गिरफतार किया गया ।
गठित टीमः 01. हेमन्त अहारी थानाधिकारी थाना रठांजना 02 लक्ष्मण सिंह सउनि थाना रठांजना 03 सांवरमल एचसी नम्बर 305 थाना रठांजना 04 ईश्वरलाल कानि 752 थाना रठांजना 05 सोरभ कानि 824 थाना रठांजना डॉ . अमृता दुहन • पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )