महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले मे 10 अभियुक्तों का लिया पुलिस रिमांड व 01 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार महिला एवं बालिकाओं के अत्याचार से संबंधित मामलों में त्वरीत कार्रवाही के क्रम में दिनांक 02.09.2023 को एक महिला को निर्वस्त्र कर के उसका विडीयो वायरल करने कि मामले में गिरफ्तार 10 अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया एवं विडियो वायरल करने में सहयोगी 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसका भी पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
घटना: थाना धरियावद क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को उसके ससुराल वालो द्वारा वैवाहिक विवाद के चलते निर्वस्त्र कर घुमाने का विडीयो सोशल मिडीया में वायरल होने पर धरियावद पुलिस ने प्रकरण स 267 / 2023 सर्न्तगत धारा 323:341342365354354 (4) 294 498ए 504 506.509120 बी व 4/6 स्त्री आशिष्ट नियन्त्रण अधिनियम 67 ए सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम में दर्ज कर अभियुक्तों को नामजद कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मामले कि गम्भीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए 30 टीमों का गठन किया गया था और अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गई। इस मामले में मुख्य आरोपी कान्हा पिता लालीया निवासी पहाड़ा निचला कोटा थाना धरियावद नाथु पिता नगजी मीणा निवासी पहाड़ा निचला कोटा थान धरियावद वेणिया पिता भेरा निवासी पहाडा निचला कोटा थाना धरियावद एवं एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया। पिन्टू पिता भेरीया निवासी पहाडा निचला कोटा थान धरियावद, खेतिया पुत्र लेबिया मीणा निवासी पहाड़ा निचला कोटा थाना धरियावद मोतिलाल पुत्र रामा मीणा निवासी पहाड़ा निचला कोटा थान धरियावद, पुनिय पुत्र बाबरीया मीण निवासी पहाड़ा निचला कोटा थाना धरियावद, केसरा पुत्र मानेन मीणा निवासी पहाड़ा निचला कोटा थाना चरियावद, सुरज पुत्र केसरा निवासी पहाड़ा निचला कोटा थाना धरियावद एंव नेतिया पुत्र पचिया निवासी पहाड़ा निचला कोटा थाना धरियावद को गिरफ्तार किया गया था जिनको दिनांक 05.09. 2023 को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया । प्रकरण में वांछित एक अभियुक्त रूपा पिता बाबरिया मीणा उम्र 24 साल निवासी पहाड़ निचला कोटा थाना धरियावद को गिरन्तार किया गया तथा न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
प्रकरण में पुलिस द्वारा अनुसंधान करते हुए कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार तथा एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया।
महानिदेशक एम एन दिनेश के पर्यवेक्षण में विशेश जांच दल का गठन किया गया है। जो तकनिकी व वैज्ञानिक रूप से साक्ष्य संकलन कर प्रकरण का समयबद्द निस्तारण करेगी।