महिला थाने में लावारिस घूमती महिला को आश्रय प्रदान किया गया

महिला थाने में लावारिस घूमती महिला को आश्रय प्रदान किया गया ”
आज दिनांक 21.01.2022 को महिला थाना परिसर में एक विधवा महिला अपने तीन बच्चों के साथ लावारिस घूमती पायी गयी । महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के परामर्शदाता निशा द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि महिला पिछले एक – डेढ़ माह से अपने तीन बच्चों के साथ गर्भावस्था में जिला चिकित्सालय परिसर के आस – पास घूम कर जैसे – तैसे रह रही थी । इस पर निशा द्वारा महिला को वन स्टॉप सेन्टर लाया गया जहां महिला की काउन्सलिंग करने पर ज्ञात हुआ कि उनके पति का देहान्त दो – ढाई माह पहले हो चुका है । महिला के जेठ एवं देवर द्वारा उन्हें डायन बताकर मारपीट की गयी मारने की धमकी देकर ससूराल से निकाल दिया गया । वन स्टॉप सेन्टर के कार्मिकों द्वारा महिला के ससूराल एवं पीहर पक्ष से सम्पर्क किया गया एवं उन्हें आवश्यक कार्यवाही हेतु वन स्टॉप सेन्टर पर आने के लिए निर्देशित किया गया ।
जानकारी मिलने पर महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने वन स्टॉप सेन्टर पहुंच कर महिला एवं बच्चों से बातचीत की एवं वन स्टॉप सेन्टर के कार्मिकों को महिला एवं बच्चों को आश्रय प्रदान करने एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु तथा कानूनी सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया ।