सिरोही
माउंट आबू के रास्ते में छिपा बेरी रोड पर गुजरात रोडवेज बस GJ18 Z 5018 का हुआं एक्सीडेंट

सिरोही। माउंट आबू के रास्ते में छिपा बेरी रोड पर गुजरात रोडवेज बस GJ18 Z 5018 का ब्रेक फेल होने के कारण हुआं एक्सीडेंट।
पत्रकार योगेश टांक ने बताया कि 5 व्यक्ति हुए हैं घायल कोई जनहानि नहीं हुई। क्योंकि नजदीक ही पुलिस चौकी होने से पुलिस कर्मियों ने तत्काल घायलों को चिकित्सालय तक पहुंचाने में की तुरंत मदद।