माता पिता के छोड़ जाने पर सरकार बनी पालनहार

माता पिता के छोड़ जाने पर सरकार बनी पालनहार
प्रतापगढ़, 24 दिसम्बर। प्रशासन गावों के संग अभियान-2021 के तहत ग्राम पंचायत पीलीखेड़ा में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत निवासी गोतम मीणा जिनकी उम्र 65 वर्ष है अपने 2 पोतो के साथ शिविर प्रभारी विनोद कुमार मल्होत्रा के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि 5-6 महीने पूर्व मेरे बेटे का स्वर्गवास हो गया है जिसके 2 लड़के है दोनों बच्चों की माता भी इन्हें मेरे भरोसे छोड़ कर चली गई है।
मेरी हालत भी अब काम करने की नही रही है। मेरे पोतो का पालन करना मेरे लिए बड़ा मुश्किल हो रहा है। अब मेरी जिन्दगी का कोई भरोसा भी नहीं है। मेरे बच्चों का पालन पोषण कौन करेगा। मेरे पोते के लिए जो भी सरकारी सहायता हो दिलवाई जावें। बात सुन शिविर प्रभारी ने तुरन्त ही कार्यवाही करते हुए विकास अधिकारी छोटीसादड़ी को बच्चों को पालनहार योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश दिये निर्देशानुसार विकास अधिकारी ने समस्त दस्तावेजों की पूर्ति कर बच्चों को पालनहार योजना का लाभ दिलवाया गया। तुरन्त ही मौके पर प्रार्थी का काम होने से उसके खुशी के आसू छलक आये उसने मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।