मादक पदार्थ तस्करी में 8 माह से फरार आरोपी गिरफतार # 1 super best amazingly

मादक पदार्थ तस्करी में 8 माह से फरार आरोपी गिरफतार # 1 super best amazingly
मादक पदार्थ पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्र सिंह पुनि ० के नेतृत्व में दिनांक 31.01.2022 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 238 / 2021 धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट व 5 / 25 आर्म्स एक्ट में धारा 173 ( 8 ) जाफो में करीब 8 माह से फरार अभियुक्त हिरालाल पिता शंभुलाल आंजना उम्र 54 साल निवासी गंधेर थाना प्रतापगढ़ गिरफतार किया गया ।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
मादक पदार्थ टीम द्वारा की गई कार्यवाही : – दिनांक 31.01.2022 शहर कोतवाल रविंद्र सिंह पुनि ० के नेतृत्व में थाना प्रतापगढ़ की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण संख्या 238 / 2021 धारा 3/15 एनडीपीएस एक्ट व 5/25 आर्म्स एक्ट में करीब 8 माह से फरार अभियुक्त हिरालाल पिता शंभुलाल आंजना उम्र 54 साल निवासी गंधेर थाना प्रतापगढ जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसको काफी तलाश व प्रयासों के बाद थाना प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया । जिससे प्रकरण के संबंध में अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : हिरालाल पिता शंभुलाल आंजना उम्र 54 साल निवासी गंधेर थाना प्रतापगढ़ गठित पुलिस टीम श्री रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ प्रकाश चंद्र सउनि पुलिस थाना प्रतापगढ़ । लोकेन्द्र सिंह हैड कानि 434 रजनीश कानि 113 पुलिस थाना प्रतापगढ़ मुकेश कुमार कानि 372 पुलिस थाना प्रतापगढ भुपेन्द्र सिंह कानि 682 पुलिस थाना प्रतापगढ़ कालुराम कानि 781 पुलिस थाना प्रतापगढ सीमा महिला कानि 672 थाना प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )
मादक पदार्थ तस्करी में 8 माह से फरार आरोपी गिरफतार # 1 super best amazingly