मानगढ़ धाम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की जनसभा की तैयारी बैठक संपन्न

प्रतापगढ़। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 9 अगस्त 2023 को बांसवाड़ा मानगढ़धाम पर विशाल जनसभा आयोजित की जा रही है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है । कांग्रेस जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने बताया कि इस संबंध में दिनांक 03 अगस्त 2023 , गुरुवार को दिन में 3:00 बजे ,पद्मावती रिसोर्ट प्रतापगढ़ में बांसवाड़ा संभाग प्रभारी हंगामी लाल मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य , प्रतापगढ़ विधानसभा प्रभारी महेंद्र सिंह बरजोड़ ओर प्रतापगढ़ के विशिष्ट आतिथ्य , कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत की अध्यक्षता में बैठक कर आगामी 9 अगस्त को मानगढ़ धाम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे कांग्रेस व कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा को सफल बनाने पर चर्चा गई। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बांसवाड़ा संभाग प्रभारी हंगामी लाल मेवाड़ा एवं प्रदेश महासचिव प्रतापगढ़ विधानसभा प्रभारी महेंद्र सिंह बरजोड़ का सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने फूल माला और साफा पहना कर स्वागत किया बैठक में बांसवाड़ा संभाग प्रभारी हंगामी लाल मेवाड़ा व विधानसभा प्रभारी महेंद्र सिंह गुर्जर ने अधिक से अधिक संख्या में मानगढ़ धाम पहुंचने का आह्वान किया जिस पर सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से किया , इस अवसर पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने प्रतापगढ़ जिले अधिक से अधिक संख्या में मानगढ़ धाम पहुंचने का आश्वासन दिया ।