चित्तौड़गढ़
मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की तहसील अध्यक्ष ने मानव सेवा कर दि अपने पिता को श्रद्धांजलि

मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की तहसील अध्यक्ष ने मानव सेवा कर दि अपने पिता को श्रद्धांजलि
निंबाहेड़ा मानव अधिकार सुरक्षा संगठन महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शिल्पा जैन के नेतृत्व में आज तहसील अध्यक्ष दिव्या सिंघवी के पूजनीय पिताजी स्व श्री ओम प्रकाश जी खिंदावत की प्रथम पुण्यतिथि पर उप जिला चिकित्सालय में भोजन वितरण एवं कमल गोशाला में गायों को चारा एवं श्रद्धांजलि का कार्यक्रम भी रखा गया है… जिसमें चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मंसूर ख़ान एवं कमल गोशाला अध्यक्ष शांतिलाल जी मारु ,शैलेन्द्र जी सिंघवी,ASI सूरज कुमार,सनी सिंघवी,दीपक चोपड़ा, दिलीप जी सिंघवी, संगठन से भगवती प्रजापत, अखिलेश ठाकुर,मोना मोदी ,पायल चोपड़ा,अलका मोदी ,अंजू बाबेल ,नेहा जैन,रेखा पारख,ममता नाहर,वर्षा चपलोत,एवं सभी सिंघवी परिवार के सदस्य आदि उपस्थित थे