चित्तौड़गढ़
मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की तहसील अध्यक्ष बनी दिव्या सिंघवी

मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की तहसील अध्यक्ष बनी दिव्या सिंघवी
निंबाहेड़ा मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की जिलाध्यक्ष शिल्पा जैन के नेतृत्व में संगठन की मासिक बैठक रखी गई जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक योगी ने जिलाध्यक्ष शिल्पा जैन के अनुशंसा पर एवं संगठन के सभी सदस्यों की सहमति से दिव्या सिंघवी को निंबाहेड़ा तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया……
साथ ही आने वाले 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किए जाने वाले कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया
उपरोक्त बैठक में संगठन के अखिलेश ठाकुर ,मोना मोदी, अलका मोदी, सपना नाहर, अंजू बाबेल ,सुचित्रा राठौड़, रेखा पारख, वर्षा चपलोत, दिव्या बहरानी, पायल चोपड़ा ,रत्ना चुगवानी ,स्वेता सगरावत ,लीला सोनी, दिव्या सिंघवी आदि उपस्थित थे