मानसिक विमंदित दिव्यांगों के लिए षिविर का हुआ आयोजन, जिला प्रषासन के विषेष प्रयास से 164 से अधिक दिव्यांगजनो का हुआ प्रमाणिकरण

मानसिक विमंदित दिव्यांगों के लिए षिविर का हुआ आयोजन,
जिला प्रषासन के विषेष प्रयास से 164 से अधिक दिव्यांगजनो का हुआ प्रमाणिकरण
प्रतापगढ़, 18 दिसम्बर। मानसिक विमंदित दिव्यांगों के लिए प्रमाणीकरण शिविर का शनिवार को तपस् शैक्षणिक संस्थान परिसर में आयोजन किया गया। षिविर में विषेष अभियान के तहत् 164 से अधिक दिव्यांगजनों के प्रमाणिकरण, चिन्हिकरण एवं चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य किया गया। शिविर में जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया की जिला प्रतापगढ़ में मानसिक विमंदित विशेषज्ञ चिकित्सक नही होने से मानसिक विमंदित दिव्यांग व्यक्तियों के प्रमाणिकरण की लम्बे समय से समस्या आ रही थी।
प्रशासन के विशेष प्रयास से डाॅ. स्वामी राजकीय चिकित्सालय ने शिविर में अपनी सेवाऐं दी तथा मानसिक विमंदित दिव्यांगजनों के प्रमाणिकरण के लिए सहयोग प्रदान किया। साथ जिलाचिकित्सालय से एम.डी. डा. राजकुमार जोशी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. राधेश्याम कच्छावा, नाक, कान, गला, विशेषज्ञ संदेश ऐरन, हड्डी रोग विशेषज्ञ मुकेश डिण्डोर ने अन्य दिव्यांगताओं के व्यक्तियों के प्रमाणिकरण का कार्य किया। शिविर स्थल पर मौके पर ही आवेदन पत्रों को महेश पाटीदार कोर्डिनेटर चिकित्सा विभाग द्वारा अप्रुवर्ड किया गया।
विभाग द्वारा शिविर स्थल पर पात्र विशेष योग्यजन के संयुक्त सहायता योजनान्तर्गत आवेदन कराकर मौके पर ही जिला कलक्टर द्वारा पात्र लाभार्थियों को व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल, हियरिंग हेड आदि उपकरण वितरण किये।
शिविर स्थल पर लाभार्थियों को लाने हेतु चाईल्डलाईन 1098 से श्यामकुमार शर्मा, गोविन्द गुर्जर, सीमा पाटीदार एवं प्रभारी शांतिलाल ने सहयोग दिया। शिविर में तपस् संस्थान में आवासित बालक/बालिका का भी प्रमाणिकरण किया गया। पात्र दिव्यांगजन जिनको सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आवश्यकता थी उनका पेंशन आवेदन भी किया गया तथा मौके पर पेंशन भी जारी की गई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. टी. आर. आमेटा ने बताया की जिला कलक्टर ने संवेदन शीलता दिखाते हुए इस प्रकार के बच्चों के महत्ती आवश्यकता वाले इस शिविर का मार्ग दर्शन किया। इसके परिणाम स्वरूप शिविर में कुल 164 दिव्यांगजनों को लाभ मिल पाया। शिविर में विभाग के मोहित कुमार चैहान (संरक्षण अधिकारी), कपील जोशी (आउटरीच वर्कर), गोपाललाल तेली (सहायक कर्मचारी) आदि का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग प्रतापगढ़ के सहयोग से ई-मित्र संचालक शुभम पंतग्या, सतैन्द्र सिंह राजपुत, दीलखुश खान ने दिव्यांगजनों के प्रमाणिकरण के आवेदन पत्रों को आॅनलाईन करने में विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में तपस् संसथान से रामवतार चैधरी, निशा चैधरी, केतन साहु, प्रेमराज मीणा, मोहित चतुर्वेदी, गोविन्दलाल, धनपाल रैदास, सुनील कुमार, पन्नालाल, श्रवण कुमार, गोपाल मीणा, बाबूलाल, अनिताबाई, ज्योतिबाई, अम्बावीबाई, वरदीबाई आदि ने भी शिविर में सक्रिय सहयोग दिया।