मारुति मानस मंडल एवं बजरंग व्यामशाला द्वारा की गई शस्त्र पूजा

मारुति मानस मंडल एवं बजरंग व्यामशाला द्वारा की गई शस्त्र पूजा बजरंग व्यायामशाला प्रभारी बालकिशन गुलाटी ने बताया कि दशहरे एवं विजय दशमी के उपलक्ष में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार आज मारुति मानस मंडल एवं बजरंग व्यायामशाला द्वारा अनोखे राज हनुमान मंदिर पर शस्त्र पूजा का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें अखाड़े के सभी शस्त्रों को गंगाजल से स्नान कराकर तिलक लगाया गया और सभी लोगों का मुंह मीठा कराया गया शास्त्रों की पूजा महंत तेजनाथ द्वारा की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमराज वाधवा थे इस मौके पर अमन सरदार राहुल धोबी स्वपनील जैन यश रेटूदिया बालकिशन गुलाटी कमल अरोड़ा श्यामसुंदर गुलाटी भरत अरोड़ा गुलशन वाधवानी संजय तिवारी हरीश राठौर रवि राठौर प्रदीप मनिक कालू सोनी राहुल राठौर सतीश राठौर भानु अप्पू मंगल सोनी देवा कुलदीप मयंक कृष्णा सोनी दीपक रेगर मोहन अरोड़ा राजकुमार वधवा गुलशन शर्मा राजेंद्र चौहान मोरध्वज जैन नाथूलाल जगम किशोरीलाल वधवा तुलसीराम आदि लोग मौजूद थे!
