चित्तौड़गढ़
माहेश्वरी समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन !
माहेश्वरी समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह
माहेश्वरी नगर सभा के तत्वाधान में माहेश्वरी नवयुवक मंडल कपासन की ओर से होली स्नेह मिलन एवं फाग महोत्सव का आयोजन किया गया! माहेश्वरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष CA दीनबंधु सोमानी ने बताया कपासन नगर के सदर बाजार में स्थित माहेश्वरी भवन में दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुए उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया ! इस दौरान राहुल वैष्णव एंड पार्टी द्वारा भजन, महिलाओं द्वारा युगल एवं सामूहिक नृत्य , फूलों की होली एवं सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया! इस सफल आयोजन के लिए माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष अशोक जी काबरा द्वारा माहेश्वरी नवयुवक मंडल और माहेश्वरी महिला मंडल को धन्यवाद प्रेषित किया!