मीणा समाज सेवा संस्थान ने उपखंड अधिकारी पीपलखूंट को सौंपा ज्ञापन, डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने की मांग

मीणा समाज सेवा संस्थान ने उपखंड अधिकारी पीपलखूंट को सौंपा ज्ञापन, डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने की मांग
7 दिन में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है तो नेशनल हाईवे 56 को जाम कर पुरे पीपलखूंट ब्लॉक में उग्र आंदोलन किया जाएगा इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी।
मीणा सेवा संस्थान के कार्यकर्ता आज उपखंड कार्यालय पीपलखुट पहुंचे एवं उपखड़ अधिकारी पीपलखूंट से उपखंड क्षेत्र में डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने हेतु ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई है कि अभी के समय में एवं हाल ही के दिनों शादियों का दौर चल रहा है जिसमें तेज ध्वनि के DJ का प्रयोग किया जा रहा है।
जिससे आने वाले समय में परीक्षाओ की तैयारी कर रहे विद्यार्थीयों की पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है। साथ ही इसके प्रयोग से समुदाय की मूल संस्कृति का नुकसान हो रहा एवं ज्यादातर युवक शराब के नशे में डीजे पर नाच गाने में अक्सर आपस में लड़-झगड़ जाते है। ऐसे में समाजस्तर पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। उपखण्ड अधिकारी से अनुरोध किया है कि डीजे पर कार्यवाही कर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये।
ज्ञापन देने के दौरान मीणा समाज संस्थान अध्यक्ष पीपलखूंट अशोक बुझ, ग्राम पंचायत सागबारी सरपंच, एडवोकेट सतीश निनामा ,एडवोकेट प्रभु लाल निनामा ,प्रकाश निनामा प्रकाश ,रकमेश्वर, मानजी रावत, नारायण निनामा ,दिलीप मईड़ा,दिनेश एवं अन्य उपस्थित रहे हैं।