मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में पुरानी पेंशन बहाल करने पर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री व विधायक रामलाल मीणा का आभार जता फोड़े खुशी में पटाखे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में पुरानी पेंशन बहाल करने पर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री व विधायक रामलाल मीणा का आभार जता फोड़े खुशी में पटाखे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में पुरानी पेंशन बहाल करने पर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री व विधायक रामलाल मीणा का आभार जताया
मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में बजट पेश करते हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करके खुशियों की सौगात दी गई। आज नगर परिषद के बाहर गांधी चौराहे पर न्यू पेंशन स्कीम इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के बैनर तले कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल होने पर पटाखे फोड़ कर और मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाते हुए राजस्थान सरकार और स्थानीय विधायक रामलाल मीणा का आभार जताया गया। इस अवसर पर सभी कर्मचारी संगठन उपस्थित थे एवं सभी के चेहरे खुशियों से खिले हुए थे प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज पासवान ने बताया कि कर्मचारियों की बहुत लंबी मांग थी और इस मांग को सरकार द्वारा पूरा किया गया। जिसपर सभी कर्मचारी राजस्थान सरकार और विधायक राम लाल मीणा का धन्यवाद और आभार ज्ञापित करते हैं इस अवसर पर जिला समन्वयक जाकिर हुसैन ने बताया कि 1 जनवरी 2004 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों को नई पेंशन दी जा रही थी पिछले 10 सालों से न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया जा रहा है और आज पुरानी पेंशन बहाल हुई है इस अवसर पर देवीलाल मीणा , कंवरलाल लाल मीणा, अभय सिंह रामचंद्र पांडेय, सावन पटेल विक्रम कोठारी, नितेश सोमानी भूपेंद्र तिवारी ,और कई कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।