प्रतापगढ़
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कुटी योजना के तहत दी स्कूटी

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कुटी योजना के तहत महंगाई राहत षिविर में दषरथ निनामा, नानी निनामा, लाली कुमारी, प्रेमकुमारी व पुष्पा धाकड़ को स्कुटी देकर राहत दी और लाभार्थियों से वार्ता भी की। इस अवसर पर लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।