मुख्यमंत्री आज स्वयं सहायता समूह के लाभार्थी महिलाओं से करेंगे संवाद

प्रतापगढ़। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद जयपुर द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में 18 अगस्त, शुक्रवार को प्रातः 10 बजे जेईसीसी सीतापुरा जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वयं सहायता समूह से जुड़ी लगभग 20 हजार महिलाएं भाग लेंगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर दुर्गा शंकर मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री लाभार्थियों से जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय ऑडिटोरियम प्रतापगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से संवाद करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को भी वीसी के माध्यम से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों की नियुक्ति भी की है।