मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह हेतु 31000रू कि राशि स्वीकृत

Chautha Samay@Kapasan News
कपासन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की और से संचालित जन कल्याणकारी योजना के तहत लाभार्थियों को 31 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई। पूर्व भाजपा मण्ड़ल अध्यक्ष नन्दकिशोर टेलर ने बताया की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लाभार्थी वार्ड 19 निवासी शाकिर हुसैन पिता मोहम्मद इब्राहिम पुंवार को राज्य सरकार की ओर से 31 हजार की राशि खाते में प्राप्त हुई। टेलर के अनुसार शाकिर हुसैन जो बी पी एल परिवार का मुखिया होने से इसकी पुत्री आईशा की शादी होने के बाद मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आवेदन किया था। जिस पर विभाग ने उक्त सहायता राशि लाभार्थी के खाते में गुरूवार को ड़ाली गई। शाकिर हुसैन का आवेदन भाजपा नेता नन्दकिशोर टेलर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में ई-मित्र के माध्यम से प्रेषित किया था। उल्लेखनिय है कि बीपीएल परिवार की 18 वषीर्य बच्ची की शादी पर विभाग की ओर से अधिकतम 41 हजार रूपये तक की राशि सहयोग के रूप में देने का प्रावधान है।